Ae Dil Hain Muskil from Ae Dil Hain Muskil. The song Ae Dil Hain Muskil is Movie, Melody song which is sung by famous artist Arijit Singh.This song is composed by Pritam and penned by Amitabh Bhattacharya.
Ae Dil Hain Muskill Song Detail.
- Singer: Arijit Singh.
- Composer: Pritam.
- Lyrics: Amitabh Bhattacharya.
It’s a common practice to download HD movies online since the internet is cheaper.
Ae Dil Hain Muskil Song Lyrics in Hindi.
तू सफ़र मेरा, है तू ही मेरी मंज़िल
तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल
तू मेरा खुदा, तू ही दुआ में शामिल
तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल
मुझे आज़माती है तेरी कमी
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
जूनून है मेरा, बनूँ मैं तेरे काबिल
तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल
ये रूह भी मेरी, ये जिस्म भी मेरा
उतना मेरा नही, जितना हुआ तेरा
तूने दिया है जो, वो दर्द ही सही
तुझसे मिला है तो ईनाम है मेरा
Also Read: Gerua Video Song, Lyrics
मेरा आसमाँ ढूंढें तेरी ज़मीं
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
ज़मीं पे ना सही, तो आसमाँ में आ मिल
तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल
माना की तेरी मौजूदगी से ये ज़िंदगानी महरूम है
जीने का कोई दूजा तरीका ना मेरे दिल को मालूम है
तुझको मैं कितनी शिद्दत से चाहूँ
चाहे तो रहना तू बेख़बर
मोहताज मंज़िल का तो नही है
ये एक तरफ़ा मेरा सफ़र
सफ़र ख़ूबसूरत हैं मंज़िल से भी
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
अधूरा होके भी है इश्क़ मेरा कामिल
तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल
Also, Get the details of: