Featured Video Play Icon

Banjaara Movie Video Song , Lyrics – Ek Villan

Banjaara song from latest Banjaara Movie. song banjeera is from the movie Ek Villan which is sung by mohd ifran and composed by mithoon. This melody song is written by mithoon.

Banjaara MP3 Song by Mohammed Irfan from the movie Ek Villain. Ek Villain full movie download Datamaza and most of the Bollywood movies release these private websites like Movierulz, filmizilla, Datamaza, etc..

Banjaara Song Details.

  • Singer: Mohd  Ifran.
  • Composer: Mithoon.
  • Lyrics: Mithoon.

Banjaara Song Lyrics in Hindi.

जिसे ज़िन्दगी ढूंढ रही है
यहां चैन से बस रुक जाऊं
क्यों दिल ये मुझे कहता है
जज़्बात नए मिले हैं

जाने क्या असर ये हुआ है
इक आस मिली फिर मुझको
जो क़बूल किसी ने किया है
हां… किसी शायर की ग़ज़ल
जो दे रूह को सुकून के पल
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर

मैं मौसम की सेहर
या सर्द में दोपहर
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर

जैसे कोई किनारा, देता हो सहारा
मुझे वो मिला किसी मोड़ पर
कोई रात का तार, करता हो उजाला
वैसे ही रौशन करे, वो शहर
दर्द मेरे वो भुला ही गया

Also Read: The Life of Ram Song Lyrics

कुछ ऐसा असर हुआ
जीना मुझे फिर से वो सिख रहा
हम्म… जैसे बारिश कर दे तर
या मरहम दर्द पर

कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर
मैं मौसम की सेहर
या सर्द में दोपहर

कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर
मुस्काता ये चेहरा, देता है जो पहरा
जाने छुपाता क्या दिल का समंदर
औरों को तो हरदम साया देता है
वो धुप में है खड़ा ख़ुद मगर
चोट लगी है उसे फिर क्यों
महसूस मुझे हो रहा?

दिल तू बता दे क्या है इरादा तेरा?
हम्म… परिंदा बेसबर
था उड़ा जो दरबदर
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर
मैं मौसम की सेहर
या सर्द में दोपहर

कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर
जैसे बंजारे को घर
जैसे बंजारे को घर
जैसे बंजारे को घर

Also, Read About: