Featured Video Play Icon

Galliya Movie Song Video, Lyrics – Ek Villain

 

The song Gallyain is movie song called Ek Villan. This beautyful melody song is sung by Ankit Tiwari and composed by Ankit Tiwari.It is penned by Manoj Muntashir.

Galliyan song details.

  • Singer: Ankit Tiwari
  • Composer: Ankit Tiwari
  • Lyrics: Manoj Muntashir.

Also, Read:

Galliyan Song Lyrics in Hindi.

2>यहीं डूबे दिन मेरे
यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मरना और जीना

यहीं मंदिर और मदीना
यहीं डूबे दिन मेरे
यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मरना और जीना

यहीं मंदिर और मदीना
तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
यू ही तड़पावें, गलियाँ तेरी गलियाँ
तू मेरी नींदों मे सोता है
तू मेरे अश्क़ो में रोता है

Also Read: The Life of Ram Song Lyrics

सरगोशी सी है ख्यालों में
तू न हो, फिर भी तू होता है
है सिला
तू मेरे दर्द का
मेरे दिल की दुआयें हैं

तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
यू ही तड़पावें, गलियाँ तेरी गलियाँ

कैसा है रिश्ता तेरा-मेरा
बेचेहरा फिर भी कितना गहरा
ये लम्हें, लम्हें ये रेशम से
खो जायें, खो ना जायें हमसे

काफिला, वक़्त का रोक ले
अब दिल से जुदा ना हो
तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
यू ही तड़पावें, गलियाँ तेरी गलियाँ

Also, Read: