Featured Video Play Icon

Phir Khabi Movie Video Song, Lyrics – M.S. Dhoni -The Untold Story

The song phir khabi is one of best melody sond from ms- dhoni movie which is sung by Arijit singh and composed by Ammal Malik.It is penned by Manoj Muntashir.

Phir Khabi Lyrics is one of the famous melody movie songs which is sung by Arman Malik and composed by Amaal Malik. This beautiful song is written by Manoj Muntashir. Online piracy is a huge issue for the Hindi film industry in recent days.M.S. The movie is biopic on Indian national cricket team, Mahendra Singh Dhoni.

Phir Khabi Song Detail.

  • Singer: Arijit Singh.
  • Composer: Amaal Mallik.
  • Lyrics: Manoj Muntashir.

Phir Khabi Song Lyrics in Hindi.

ये लम्हा जो ठहरा है
मेरा है ये तेरा है
ये लम्हा मैं जी लूँ ज़रा
तुझमें खोया रहूँ मैं
मुझमें खोई रहे तू
खुद को ढूंढ लेंगे फिर कभी
तुझसे मिलता रहूँ मैं
मुझसे मिलती रहे तू
खुद से हम मिलेंगे फिर कभी
हाँ, फिर कभी

क्यूँ बेवजह गुनगुनाएँ?
क्यूँ बेवजह मुस्कुराएँ?
पलकें चमकने लगी है
अब ख्वाब कैसे छुपायें?
बहकी सी बातें कर ले
हँस-हँस के आँखें भर ले
ये बेहोशियाँ फिर कहाँ?
तुझमें खोया रहूँ मैं

मुझमें खोई रहे तू
खुद को ढूंढ लेंगे फिर कभी
तुझसे मिलता रहूँ मैं
मुझसे मिलती रहे तू
खुद से हम मिलेंगे फिर कभी
हाँ, फिर कभीहा है

Also Read: Hey Idi Nenena Song Lyrics

पागल कहीं हो ना जाएँ
वो भी मैं सुनने लगा हूँ
जो तुम कभी कह ना पाए
ये सुबह फिर आएगी
ये शामें फिर आएंगी
ये नज़दीकियाँ फिर कहाँ?
तुझमें खोया रहूँ मैं

मुझमें खोई रहे तू
खुद को ढूंढ लेंगे फिर कभी
तुझसे मिलता रहूँ मैं
मुझसे मिलती रहे तू
खुद से हम मिलेंगे फिर कभी
हाँ, फिर कभी
हो, फिर कभी

Phir Kabhi lyrics in Hindi from movie Dhoni The Untold Story sung by Armaan Malik, lyrics penned by Manoj Muntashir. M. S. Dhoni The Untold Story full movie availableon Filmihit.

Also, Click here to Know Where to Watch Bollywood Movies: